कोरोना के लक्षणों में हुआ बदलाव, अब इन 9 लक्षणों के आधार पर होगी जांच

कोरोना के लक्षणों में हुआ बदलाव, अब इन 9 लक्षणों के आधार पर होगी जांच

सेहतराग टीम

कोरोना वायरस के लक्षणों को लेकर कुछ न बदलाव नजर आ रहे हैं। अब इसके लक्षणों में ठंड लगना ठंड लगना और मांसपेशियों में दर्द रहना भी शामिल हो गए हैं। अब कोरोना के लक्षण तीन से बढ़कर नौ हो गए हैं।  सीडीसी (सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन) ने गाइडलाइन भी जारी की है। अब बीमारी की जांच इन्हीं नौ लक्षणों के आधार पर की जाएगी और इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

पहले इन लक्षणों के आधार पर की जाती थी बीमारी की पहचान:

  • सर्दी एवं खांसी
  • बुखार
  • सांस लेने में तकलीफ या गले में दर्द

अब ये नए छह लक्षण भी पहचान में आए:

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इसके संभावित लक्षणों में भी वृद्धि देखने को मिली है। इसे लेकर सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने छह नये लक्षणों की जानकारी दी है, जो कोरोना संक्रमितों में देखने को मिली है।

  • ठंड लगना
  • ठंड से लगातार कांपना
  • मांसपेशियों में दर्द
  • सिर-दर्द
  • गले में खराश
  • गंध एवं स्वाद का ख़त्म हो जाना

ये लक्षण दिखें तो तुरंत पहुंचे अस्पताल:

सीडीसी की गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद अधिक सतर्कता की जरूरत है। साथ ही कुछ ऐसी लक्षण हैं जो कोरोना की आपातकालीन स्थिति को बताते हैं। अगर ये लक्षण दिखें तो तुरंत इलाज के लिए कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल पहुंचे।

  • सांस लेने में तकलीफ
  • लगातार छाती में दबाव या दर्द महसूस होना
  • दिमाग में संशय की स्थिति बढ़ जाना
  • होठ व चेहरे का नीला पड़ जाना

आपको सुरक्षित रखने के उपाय:

  • सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखें
  • लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें
  • अफवाहों से रहें दूर
  • घर से निकलने से पहले मास्क का जरूर इस्तेमाल करें
  • हाथों की नियमित सफाई करें और अपने हाथों को साबुन व पानी से 20 सेकंड तक साफ करें
  • कोरोना के किसी भी लक्षण को अनदेखी न करें

 

इसे भी पढ़ें-

देश के इन 20 जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण, देखिए राज्य अनुसार लिस्ट

कोरोना की प्रजनन दर दूसरे फ्लू से तेज, लंबे समय तक मचा सकता है तबाही

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।